Monday, December 6, 2010

प्रश्नोत्तरी


यू जी सी ने अपने माडल एक्ट के अंत में एक बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी लगाई थी जिसका उत्तर उच्च शिक्षा से जुड़ा हरेक आदमी दे सकता था ताकि उसके आधार पर अंततः एक्ट बनाया जा सकता । इसमें सभी प्रश्नों के उत्तर के लिये दो ही विकल्प दिये गये थे-हाँ/नहीं ।किसी एक पर सही का निशान लगाना था । इस पर एक कहानी याद आई । कभी कचहरी में एक गवाह से वकील साहब जिरह कर रहे थे । वकील साहब ने कहा-जो सवाल पूछूँ उसका सिर्फ़ हाँ या नहीं में जवाब दो । गवाह बोला-वकील साहब हर सवाल का जवाब हाँ या नहीं में देना मुश्किल है । वकील-कोई मुश्किल नहीं । गवाह-आप क्या हरेक सवाल का जवाब हाँ या नहीं में दे सकते हैं । वकील-बिल्कुल । गवाह-फिर बताइए आपने अपनी बीबी को पीटना छोड़ दिया ? वकील साहब हाँ बोलें तो मतलब पहले पीटते थे । नहीं बोलें तो मतलब अब भी पीटते हैं ।

No comments:

Post a Comment